Home राजनीतिक राहुल गांधी ने हरियाणा में संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस कार्यालय में...

राहुल गांधी ने हरियाणा में संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग ली, कहा-गुटाबाजी हो खत्म

11
0
Jeevan Ayurveda

हरियाणा 
हरियाणा के नेताओं साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष ने 'संगठन सृजन कार्यक्रम' के तहत हरियाणा में संगठन विस्तार को लेकर चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग ली। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत पार्टी के 17 सीनियर नेता मौजूद थे। करीब डेढ़ घंटे चली मीटिंग के बाद राज्य में पार्टी का संगठन खड़ा करने के लिए हाईकमान की ओर से नियुक्त 22 जिला ऑब्जर्वरों के साथ मीटिंग कर उनका फीडबैक लिया।

बता दें कि राहुल गांधी लीडरशिप से मिलकर गुटबाजी खत्म करने और संगठन को मजबूत करने का रोडमैप देंगे। इसके अलावा वह हरियाणा में नियुक्त किए गए सभी जिलों के पर्यवेक्षकों से साथ मीटिंग कर फीडबैक लेंगे। हरियाणा में संगठन बनाने के लिए कांग्रेस ने 22 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

Ad

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत  
बताया जा रहा है कि पहली बार कोई गांधी परिवार का सदस्य चंडीगढ़ में कांग्रेस भवन में आ रहा है। 115 नेताओं के साथ दो दौर में मुलाकात का कार्यक्रम है। राहुल गांधी पहले कांग्रेस के 17 वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे। उसके बाद 21 केंद्रीय और 77 पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे। 3 अध्यक्ष, 11 प्रभारी 11 साल में संगठन नहीं बना पाए। मंच पर सात कुर्सियां लगेंगी। जिनमें राहुल गांधी, बीके हरिप्रसाद, उदयभान, भपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, सुरजेवाला शामिल रहेंगे। राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप से मिलकर गुटबाजी खत्म करने और संगठन को मजबूत करने का रोडमैप देंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस 11 साल से राज्य में अपना संगठन नहीं बना पाई है। इसकी बड़ी वजह कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बीच गुटबाजी रही। इस वजह से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 2024 के विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। अब राहुल गांधी इस दौरे से सीनियर नेताओं को गुटबाजी खत्म करवाकर संगठन बनाने पर फोकस करेंगे।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here