Home मध्य प्रदेश भिंड में विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बच्चे की...

भिंड में विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बच्चे की मौत.

17
0
Jeevan Ayurveda

भिंड
 भारौली थाना अंतर्गत गोरम पंचाायत के बर का पुरा में देर रात शादी समारोह के लग्न के कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से वधु पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होग गया। मृतक अड़ोखर सरपंच का बेटा है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात करीब एक बजे की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरकापुरा में राजेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे की अड़ोखर से लगुन आई थी। लगनोत्सव के दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। हर्ष फायरिंग के दौरान वधु पक्ष की तरफ से आए प्रियांशु पुत्र सतेंद्र पवैया निवासी अडोखर हाल अमायन थाने के पीछे और दिलीप पुत्र विजय बघेल निवासी गहेली को गोली लग गई।

Ad

घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया

गोली लगने से प्रियांशु की मौत हो गई। जबकि दिलीप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। बताया जाता है, कि मृतक प्रियांशु के पिता अड़ोखर पंचायत से सरपंच हैं। साथ ही वधु का फुफेरा भाई था।

फायरिंग किसने की, पुलिस कर रही जांच

हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही भारौली पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची, जहां पूरे घटनाक्रम के बारे में समझकर शादी समारोह में मौजूद लोगों से बातचीत की और हर्ष फायरिंग किसने की, क्या ये लोग नशे की हालत में फायरिंग कर रहे थे, तमाम बिन्दुओं पर पुलिस ने अपनी जांच कर रही है। इससे पहले ऊमरी क्षेत्र में 13 अप्रैल को हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here