Home मध्य प्रदेश थाना बमनौरा पुलिस ने ग्राम टिकरया में फायर कर हत्या का प्रयास...

थाना बमनौरा पुलिस ने ग्राम टिकरया में फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले ₹8000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

42
0
Jeevan Ayurveda

थाना बमनौरा पुलिस ने ग्राम टिकरया में फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले ₹8000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

आदतन अपराधी इंदु घोषी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, बलवा, लूट, अवैध हथियार जैसे एक दर्जन अपराध दर्ज

Ad

बमनोरा
मार्च माह में थाना बमनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकरया में फरियादी पप्पू उर्फ महेंद्र सिंह घोषी की अवैध हथियार से फायर कर हत्या का प्रयास संबंधी रिपोर्ट पर थाना बमनोरा में भारतीय न्याय संहिता के तहत 6 आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार थे जिनकी तलाश हर संभावित स्थान में की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹8000 के इनाम की उद्घोषणा की थी।
पुलिस टीम ने उक्त घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी इंदू उर्फ इंद्रपाल घोषी पिता मोहन घोषी निवासी ग्राम बंधा थाना भगवा को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार देसी कट्टा जप्त किया गया। आदतन अपराधी इंदु घोषी के विरुद्ध थाना भगवा, बड़ा मलहरा, बमनौरा में हत्या का प्रयास, बलवा, लूट, अवैध हथियार जैसे एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा गया, अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमनोरा उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, उप निरीक्षक दौलत सिंह, आरक्षक अनिल, अविनाश, विनीत जैन एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here