Home मध्य प्रदेश इटारसी में बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

इटारसी में बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

10
0
Jeevan Ayurveda

 नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बरौनी एक्सप्रेस (19483) की बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मी हरकत में आए और आग पर काबू पाने में जुट गए।

Ad

दरअसल, आज सोमवार को अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस इटारसी से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान इटारसी और बानापुरा के बीच दोपहर करीब 4 बजे सबसे अंतिम में लगे जनरेटर कोच में भयानक आग लग गई। धुआं निकलता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

मामले की सूचना ही लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन रोकी और रेलवे को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।

यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब से इस डिब्बे को ट्रेन से काटकर रेल कर्मचारियों ने अलग कर दिया है। ट्रेन में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेल इंजन ड्राइवर और गार्ड की सतर्कता से एक बड़ा हादसा यात्री ट्रेन में टल गया है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here