भोपाल
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में बीते दो सप्ताह से कार्ड पेंडेंसी के कारण 15 हजार से अधिक वाहन चालक और आवेदक परेशान हो रहे हैं।एक ओर जहां रजिस्ट्रेशन कार्ड सही तरीके से नहीं बन पा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों को सर्वर की परेशानी के कारण दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
भोपाल में रोजाना 300 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस और एक हजार से लगभग दो और चार पाहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाए जाते हैं, लेकिन दो सप्ताह से काम पेंडेंसी के कारण यह संख्या 15 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। प्रभारी आरटीओ रंजना कुशवाह का कहना है कि बीते दिनों एक हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन कार्ड वितरित किए गए थे।
जैसे-जैसे कार्ड आ रहे हैं, वैसे ही डीएल और आरसी कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन कार्ड पेंडेंसी को लेकर उनका कहना है कि कई आवेदकों ने बीमा पॉलिसी के दस्तावेज सही तरीके से जमा नहीं किए हैं, जिससे कारण यह परेशानी आ रही है। इस संबंध में लगातार एनआईसी की तकनीकी टीम से संपर्क रखा जा रहा है, ताकि समस्या को हल किया जा सके।