भारत के प्रचंड को टक्कर देने, चीन ने PAK को दिया अटैक हेलिकॉप्टर

नईदिल्ली
चीन ने अपने पुराने मित्र पाकिस्तान को Z-10ME मीडियम अटैक हेलिकॉप्टर दिए हैं. कितने हेलिकॉप्टर दिए हैं, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है. लेकिन यह बात पक्की है कि चीन हर तरह से पाकिस्तान को अपने कब्जे में लेता जा रहा है. लेकिन क्या ये हेलिकॉप्टर भारत के मल्टी-रोल, लाइट अटैक हेलिकॉप्टर का सामना कर पाएगा.
     
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी प्रचंड के कॉकपिट के नीचे 20 mm की तोप है. हेलिकॉप्टर में चार हार्डप्वाइंट्स हैं. यानी चार एक जैसे या अलग-अलग प्रकार के हथियार लगाए जा सकते हैं. जैसे – चार 12 FZ275 लेजर गाइडेड रॉकेट्स या हवा से हवा में मार करने वाली चार Mistral मिसाइलें. चार ध्रुवास्त्र एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें. या चार क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम, ग्रेनेड लॉन्चर लगाया जा सकता है. या फिर इन सबका मिश्रण सेट कर सकते हैं.        

Z-10ME हेलिकॉप्टर में भी चार हार्डप्वाइंट्स हैं. इसमें कॉकपिट के नीचे 23 mm की एक रिवॉल्वर गन या 25 mm की चेन गन कॉपी लगा सकते हैं. इन चारों हार्डप्वाइंट्स में चार एक जैसे या अलग-अलग हथियार लगा सकते हैं. जैसे- लेजर गाइडेड एयर-टू-सफेस मिसाइल, मिलिमीटर वेव एयर-टू-सरफेस मिसाइल, 1 लॉयटरिंग म्यूनिशन. इस हेलिकॉप्टर में बम या ग्रैनेड लॉन्चर लगाने की व्यवस्था नहीं है.लंबाई में चीन का Z-10ME अटैक हेलिकॉप्टर भारत के एलसीएच प्रचंड से छोटा है. प्रचंड 51.10 फीट लंबा है. जबकि चीनी हेलिकॉप्टर 46.6 फीट का ही है. चीन के Z-10ME हेलिकॉप्टर का अधिकतम टेकऑफ वजन 7000 किलोग्राम है. जबकि भारतीय एलसीएच प्रचंड का 5800 किलोग्राम है.
       
प्रचंड का इंजन ज्यादा ताकतवर है. यह 2X टर्बोमेका शक्ति 1एच1 टर्बोशाफ्ट है. जो 1032 kw की ऊर्जा पैदा करता है. जबकि चीन के पास 2xडब्ल्यूजेड-9 टर्बोशाफ्ट इंजन है. जो सिर्फ 1000 kw ऊर्जा पैदा करता है.प्रचंड का रोटर यानी पंखा ज्यादा बड़ा है. जिससे उसे ज्यादा ताकत मिलती है. यह 43.4 फीट व्यास का है, जबकि चीन के Z-10ME हेलिकॉप्टर 38.4 फीट है. ज्यादा बड़ा रोटर यानी ज्यादा तेज गति हासिल करने में आसानी. साथ ही ताकत भी ज्यादा मिलती है.

चीन का Z-10ME हेलिकॉप्टटर गति के मामले में प्रचंड से सिर्फ दो किलोमीटर प्रतिघंटा आगे है. वह 270 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम गति से उड़ सकता है. जबकि, प्रचंड 268 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से.प्रचंड की रेंज 550 किलोमीटर है. जबकि चीन के Z-10ME हेलिकॉप्टर की 800 किलोमीटर. प्रचंड अधिकतम 21 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है, जबकि चीनी हेलिकॉप्टर इससे 300 फीट अधिक.     

प्रचंड की ऊपर की तरफ जाने की गति यानी क्लाइंब रेट 12 मीटर प्रति सेकेंड है. जबकि, चीन का Z-10ME हेलिकॉप्टर सिर्फ 10 मीटर प्रति सेकेंड की गति से ऊपर उठता है. एक प्रचंड की कीमत करीब 139.59 करोड़ रुपए हैं. यह चीन के Z-10ME हेलिकॉप्टर से सस्ता है. वह करीब 140.42 करोड़ रुपए का मिलता है. यानी इन दोनों को बनाने में इतनी लागत आती है.