Home राजनीतिक सांसद महुआ मोइत्रा ने कर लिया विवाह , बीजेडी के पिनाकी मिश्रा...

सांसद महुआ मोइत्रा ने कर लिया विवाह , बीजेडी के पिनाकी मिश्रा बने जीवनसाथी

7
0
Jeevan Ayurveda

कलकत्ता

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को गुपचुप तरीके से शादी कर ली। महुआ मोइत्रा के जीवनसाथी बने हैं बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और पुरी से लोकसभा सांसद पिनाकी मिश्रा। फिलहाल इस खबर को लेकर पार्टी और खुद सांसद ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।

Ad

जर्मनी में शादी, तस्वीर आई सामने

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी जर्मनी में हुई। प्राप्त एक तस्वीर में महुआ मोइत्रा जर्मनी में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, पारंपरिक परिधान और सोने के गहनों से सजी हुई हैं। इसी तस्वीर ने इस गुपचुप शादी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर न तो महुआ और न ही उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान आया है।

जानें कब हुई शादी
महुआ मोइत्रा की सीक्रेट शादी करीब एक महीने पहले 3 मई को हुई, मगर सांसद ने इस पर चुप्पी साधे रखा। जर्मनी से आई तस्वीर वायरल होने के बाद उनकी दूसरी शादी के रहस्य से पर्दा उठा। कृष्णा नगर की सांसद महुआ 50 साल की हैं जबकि उनके दूसरे पति पिनाकी मिश्रा 65 साल के हैं।

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार नेता और सांसद महुआ मोइत्रा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा हमेशा चर्चा में रहती है।। राजनीति में अपने तीखे बयानों और मजबूत विपक्षी रुख के लिए पहचानी जाने वाली महुआ, खई बार अपने पुराने रिश्तों और निजी फैसलों को लेकर सुर्खियों में थी। महुआ मोइत्रा ने डेनमार्क के निवेशक लार्स ब्रोरसन से विवाह किया था, लेकिन यह शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और तलाक में समाप्त हो गई। इसके बाद वह लगभग तीन वर्षों तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं। हालांकि बाद में यह रिश्ता भी कटुता में बदल गया और महुआ ने देहाद्रई को धोखा देने वाला प्रेमी तक कह डाला।

'मर्दों के मामले में मेरी पसंद बेहद खराब रही'
नवंबर 2023 में, संसद से संभावित निष्कासन से पहले दिए गए एक इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने द गार्जियन से खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी ईमानदारी से बातें साझा कीं। उन्होंने कहा था कि मर्दों के मामले में मेरी पसंद बेहद खराब रही है।

महुआ का अतीत भी रहा चर्चा में

महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पहले भी सुर्खियों में रही है। उन्होंने डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद वे तीन वर्षों तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं, जिसे उन्होंने बाद में “धोखा खाया प्रेमी” कहा था।

महुआ का पहला लोकसभा कार्यकाल एक बड़े विवाद की भेंट चढ़ गया था। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने कारोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ सवाल एक प्रतिद्वंद्वी उद्योगपति के कहने पर उठाए। नवंबर 2023 में जब संसद उन्हें निष्कासित करने की दिशा में बढ़ रही थी, तब द गार्जियन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मर्दों के मामले में मेरी पसंद बहुत खराब है।”

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here