Home खेल पंजाब किंग्स हारी तो वह मैदान पर ही टूट कर बिखर गए...

पंजाब किंग्स हारी तो वह मैदान पर ही टूट कर बिखर गए थे, एक तरफ RCB मना रही थी जीत का जश्न

7
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
IPL 2025 के फाइनल में एक तरफ आरसीबी की टीम थी जो 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के मायूस चहरे थे जो एक बार फिर ट्रॉफी के इतना करीब पहुंचकर चूक गए थे। PBKS इससे पहले 2014 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, तब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इन सबके इतर एक शशांक सिंह थे जो 191 रनों की रनचेज में अपना सबकुछ झोंक बैठे थे, मगर फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। जैसे ही पंजाब किंग्स हारी तो वह मैदान पर ही टूट कर बिखर गए थे।

शशांक सिंह को IPL 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था, वह किसी और शशांक सिंह पर बोली लगाना चाहते थे, मगर उन्होंने इस शशांक को खरीद लिया। लेकिन वो कहते हैं ना जो किस्मत में होता है वही मिलता है। पंजाब किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने पहली ही साल फिनिशर की भूमिका अदा की। एक के बाद एक टीम को मैच जीताए। यही वजह रही कि जब मेगा ऑक्शन आया तो टीम ने सभी खिलाड़ियों को छोड़कर शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया।

Ad

शशांक सिंह को परफॉर्मेंस IPL 2025 में भी लाजवाब रहा। फाइनल में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। शशांक सिंह की बदौलत ही पंजाब को फाइनल में मात्र 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नहीं तो एक समय ऐसा था जब टीम को 2 ओवर में 41 रनों की दरकार थी। शशांक ने 19वें ओवर में 13 और 20वें ओवर में 22 रन बनाए।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here