Home मनोरंजन सीधे OTT पर रिलीज होगी माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी...

सीधे OTT पर रिलीज होगी माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’

38
0
Jeevan Ayurveda

मुंबई

माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की इस फिल्म में रूह बाबा मंजुलिका के भूत से निपटता है, लेकिन दो औरतें मल्लिका (विद्या बालन) और मंदिरा (माधुरी दीक्षित) से जुड़े एक गहरे रहस्य का पता चलता है, जो मंजुलिका होने का दावा करती हैं। अब, भूल भुलैया 3 के बाद तृप्ति और माधुरी सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बनी एक कॉमेडी ड्रामा में फिर से साथ आने के लिए तैयार हैं। फिल्म का नाम 'मां बहन' रखा गया है।

Ad

पेपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन बैनर अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के लिए एक कॉमेडी ड्रामा में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी, जिसका नाम फिलहाल 'मां बहन' बताया जा रहा है। पोर्टल ने यह भी बताया कि यह एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल है और अगले महीने मुंबई में फ्लोर पर जाएगी।

माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं, जिन्हें तुम्हारी सुलु और जलसा जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो तीन कैरेक्टर्स पर बेस्ड है, जिसमें माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी कहानी में मां-बेटी बनी हुई हैं। कलाकारों में कथित तौर पर रवि किशन और धारणा दुर्गा भी शामिल हैं।

माधुरी दीक्षित ने दिया था हिंट
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया कि उनका अगला प्रोजेक्ट उनके दर्शकों को चौंका देगा और कहा, 'मैं इस साल खुद को चुनौती देने जा रही हूं। मैं जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करने जा रही हूं। यह कुछ बहुत ही अलग और चुनौतीपूर्ण है, कुछ ऐसा जो मैंने पहले नहीं किया है।'

शाहिद कपूर के साथ दिखेंगी तृप्ति डिमरी
इस बीच, तृप्ति डिमरी विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तारा में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। खबर है कि फिल्म फ्लोर पर है। मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में विशाल ने शाहिद के साथ फिर से काम करने के बारे में बात की और कहा, 'हम दोनों एक साथ वापस आने के लिए एक्साइडेट हैं। शूटिंग शानदार रही है।'

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here