नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस आज से छह दिन तो रक्षाबंधन के बाद 10 दिन बंद रहेगी , जानें वजह

शहडोल
त्यौहार के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की समस्या बढ़ा दी है। रेलवे ने एक माह में दूसरी बार नागपुर-शहडोल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। बुधवार से छह दिनों के लिए नागपुर-शहडोल की ट्रेन व रीवा इतवारी एक्सप्रेस को पहले ही निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन इसके बाद भी रेलवे को यात्रियों पर तरस नहीं आया तो रेलवे ने मंगलवार को एक बार फिर आदेश जारी करते हुए नागपुर शहडोल ट्रेन को 10 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। रेलवे ने 27 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त करने के आदेश जारी किए है। इस वजह से यात्रियों की चिंताएं बढ़ गई है। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल-न्यू कटनीमल्टीप्ल लाइन रेल खंड पर उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोडने का कार्य किया जाना है।

इस कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। इसी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। जिसमें शहडोल नागपुर ट्रेन भी शामिल है। गाड़ी संख्या 11201- 11202 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 27 अगस्त से 05 सितम्बर तक बंद रहेगी। वहीं 28 अगस्त से 06 सितंबर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी रदद् होगी।

आज से भी नहीं मिलेगी जबलपुर ट्रेन की सुविधा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक माह में दो बार ट्रेने के निरस्त के आदेश जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि कलमना रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कार्य के चलते वाया छिंदवाड़ा होते हुए रीवा-इतवारी, इतवारी-रीवा, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रेलवे द्वारा रीवा-इतवारी (11756) एक्सप्रेस 13, 15, 16 एवं 18 अगस्त को निरस्त रहेगी। वहीं इतवारी- रीवा (11755) एक्सप्रेस 14, 16, 17 एवं 19 अगस्त को निरस्त रहेगी। वहीं नागपुर-शहडोल (11202) एक्सप्रेस 15 से 20 अगस्त तक एवं शहडोल- नागपुर (11201) एक्सप्रेस 14 से 19 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *