अनुपम खेर की विजय 69 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, पहला पोस्टर जारी
रोहित शेट्टी के शो से वापसी कर रही हैं सनाया ईरानी?
लाइम ग्रीन कलर के गाउन में सारा ने दिखाया अपना किलर लुक
मुंबई
अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म विजय 69 से लंबे समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म का एलान मई 2023 में किया था. वहीं, नवंबर 2023 में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. विजय 69 की शूटिंग पूरी करने के बाद एक्टर ने फैंस को बताया था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म विजय 69 की शूटिंग खत्म कर दी है. इसके बाद से अनुपम खेर के फैंस उनकी लीग से हटकर इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. अब अनुपम ने बता दिया है उनकी फिल्म जल्द रिलीज होने जा रही है.
एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म से नया पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, अनाउंसमेंट, विजय रास्ते में आने वाली सभी कठिनाईयों को दूर कर रेस जीतने की कोशिश में है, विजय 69 जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है, जय हो.बता दें, इस फिल्म को यशराज बैनर ने बनाया है. इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है और मनीष शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
फिल्म का एलान कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, एक और फन फिल्म आ रही है, स्पेशल राइड, यशराज एंटरटेनमेंट को अपनी तीसरी फिल्म विजय 69 का एलान कर बहुत खुशी हो रही है, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, यह फिल्म उस बूढ़े आदमी पर बेस्ड है, जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला करता है.बता दें, ट्रायथलॉन एक ऐसा खेल है, जिसमें तैराकी, सड़क साइकिलिंग और डिसटेंस रनिंग को एक ही क्रम में पेश किया जाता है. अब अनुपम खेर के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.
रोहित शेट्टी के शो से वापसी कर रही हैं सनाया ईरानी?
मुंबई
एक बार फिर रोहित शेट्टी अपना शो खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन लेकर आ रहे हैं. इसके लिए कंटेस्टेंट की तलाश भी शुरू हो गई है. इस शो में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. इस स्टंट बेस्ट शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन में बहुत कुछ नया हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की लोकेशन भी बदल सकती है.बता दें कि इस शो की शूटिंग कई सालों से केपटाउन में होती रही है लेकिन इस बार ये शो कथित तौर पर थाईलैंड या जॉर्जिया में होगा. हालांकि, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.
मेकर्स इस बार एक से बढ़कर एक स्टंट करने का प्लान बना रहे हैं और इसलिए उन्हें एक ऐसी जगह की चाहिए है जो स्टंट के लिए सेफ हो सके.रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 14 की कास्टिंग भी शुरू हो गई है और रिपोर्ट के मुताबिक, सनाया ईरानी को रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि सनाया को पिछले सीजन में भी शो ऑफर किया गया था और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी थी. लेकिन, आखिरी मिनट में चीजें बदल गईं. अब, उन्हें फिर से शो ऑफर किया गया है और ऐसा लगता है कि इस बार चीजें ठीक हो जाएंगी. सनाया के अलावा और भी कई स्टार्स को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार हर्षद चोपड़ा को शो के लिए अप्रोच किया गया है.इसके अलावा झलक दिखला जा 11 के स्टार्स शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा, संगीता फोगाट, विवेक दहिया और मनीषा रानी को कथित तौर पर ऑफर मिला है. बिग बॉस 17 से अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, नील भट्ट को भी खतरों के खिलाड़ी 14 का ऑफर दिया गया है.बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को भी स्टंट आधारित रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन उनमें से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
लाइम ग्रीन कलर के गाउन में सारा ने दिखाया अपना किलर लुक
मुंबई
सारा अली खान का शुमार हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और काबिल अदाकाराओं में किया जाता है. एक तरफ जहां लोग उनकी खूबसूरती पर मर मिटते हैं, वहीं उनकी बोल्डनेस और ग्लैम लुक के भी दीवाने हैं. सारा ने अपने फैंस को विजुअली ट्रीट किया है.सारा अली खान ने ग्रीन थाई हाई स्लिट कट ड्रेस में फोटोज शेयर किए हैं.
वो लाइम ग्रीन कलर की गाउन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.एक्ट्रेस थाई-हाई कट ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. जितनी हसीन वो हैं, उतना ही मस्त उनका अंदाज है.एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोशूट में मिनिमम मेकअप, बेहद स्टाइलिश ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है. देखने वालों की नजरें उन पर टिक गई हैं.सारा अली खान स्टाइलिश क्वीन कही जाती हैं. उनका स्टाइलिश लुक देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली की खुली रह गईं. उनका जादू फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है.
फोटोशूट के दौरान सारा के फेस पर कमाल का ग्लो नजर आ रहा है. वो कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करके दिलों का करार छीन रही हैं. फैंस को उनकी तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं.सारा अली खान जल्द ही फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आएंगी. इसमें पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाडिय़ा, करिश्मा कपूर और टिस्का चोपड़ा उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. एक्ट्रेस की ऐ वतन मेरे वतन और मेट्रो… इन दिनो भी रिलीज के लिए तैयार है.