देवास में स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम का शुभारंभ

भोपाल

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर परियोजना पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में देवास शहर के बीएनपी क्वार्टर परिसर में स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया। एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अमित तोमर ने कहा कि कंपनी एक वर्ष के दौरान देवास, उज्जैन, रतलाम को क्रमबद्ध रूप से शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकृत करने की दिशा में कार्य कर रही है। स्मार्ट मीटर डिजिटल क्रांति, उपभोक्ता संतुष्टि, लाइन लॉस घटाने की दिशा में काफी कारगर साबित हो रहे हैं।