ग्राम पंचायत ने हांथ खड़े किये, ग्रामीणों ने अर्थ-श्रमदान से सड़क मरम्मत का लिया निर्णय

कांकेर

भानुप्रतापपुर के पुतरवाही से छिंदपारा कच्ची सड़क पूरी तरह से खराब होकर बारिश में चलने लायक नही रह गया है। इसकी मरम्मत की मांग ग्रामीण कई बार पंचायत से कर चुके लेकिन इस ओर ग्राम पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस मार्ग से बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए बेहद परेशान होता देखकर ग्रामीणों ने स्वयं मरम्मत करने का निर्णय लिया और छिंदपारा के सभी घर से 400 रुपए जमा किया गया।

इसके बाद इससे मुरुम मंगवाया और श्रमदान से स्वयं मरम्मत कर चलने लायक बना रहे हैं। इसमें श्रमदान के लिए शांति कोरेटी, दशमो कोरेटी, संगीता नेताम, बीरम सलाम, धानो कोरेटी, कांति कोरेटी, दिनेश कोरेटी, कोमल कोरेटी, जागो नेताम सहित अन्य छिंदपारा के ग्रामीण जुटे हुए हैं।
सरपंच भुनेश्वर कोरेटी ने कहा ग्राम पंचायत में फंड नहीं है। मरम्मत की मांग की गई, लेकिन पूरी नहीं हुई। ग्रामीणों के द्वारा जन सहयोग से सड़क मरम्मत किया जा रहा है, यह सराहनीय है। मैं भी मरम्मत कार्य के लिए जेसीबी भेज मदद करूंगा।