करोंद क्षेत्र की पलासी और रूसल्ली में सड़कों का होगा नवीनीकरण

मंत्री सारंग ने किया वार्ड 75 एवं 78 में सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड-75 एवं 78 में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री सारंग ने कहा कि करोंद क्षेत्र को भोपाल के उपनगर के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले नरेला विधानसभा में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। तीन साल के अंदर एक-एक घर में नर्मदा का जल पहुँचा है। इससे विधानसभा में पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई है। विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया है। गली-मोहल्लों की सड़कें बनवाई जा रही हैं।

करोंद क्षेत्र के ग्राम पलासी और रूसल्ली में सड़कों का होगा नवीनीकरण

मंत्री सारंग ने वार्ड-75 की ग्राम पलासी में सड़क निर्माण कार्य एवं वार्ड-78 रूसल्ली में सड़क एवं नाली निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने बताया कि नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पेयजल समेत अनेक विकास कार्यों को लेकर एक रोडमेप एवं कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके तहत सुनियोजित तरीके से क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वार्ड वासियों की आवश्यकता को देखते हुए पूर्व में बनी सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिससे उनका आवागमन बेहतर हो सके।

करोंद क्षेत्र में सीएम राईज स्कूल, शासकीय कॉलेज समेत अनेक सौगात

मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद क्षेत्र को भोपाल का उपनगर बनाने की दिशा में अनवरत कार्य जारी है। करोंद के सरदार पटेल स्कूल को सीएम राईज़ स्कूल के रूप में विकसित करने के साथ ही युवाओं के लिये नरेला शासकीय कॉलेज की स्थापना भी की गई है। उन्होंने बताया कि करोंद क्षेत्र में रवींद्र भवन की तर्ज पर करोड़ों रुपये की लागत से सर्व-सुविधायुक्त कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा।

रहवासियों ने जताया आभार

नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड-75 एवं 78 में रहवासियों को विकास कार्यों की सौगात देने पहुँचे मंत्री सारंग का रहवासियों ने भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया। यहाँ स्वागत मंचों के माध्यम से रहवासियों ने मंत्री सारंग पर पुष्प-वर्षा की। इसके साथ ही कई नागरिकों ने अपने घरों के ऊपर खड़े होकर मंत्री सारंग पर फूल बरसाए। इस दौरान मंत्री सारंग ने अभिभूत होते हुए सभी की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।