राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का 13 जुलाई को ग्वालियर आगमन

ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगीं शामिल
जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने भी जायेंगी

भोपाल

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का 13 जुलाई को संगीत, कला एवं शिक्षा की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में आगमन होगा। ग्वालियर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (ट्रिपल आईटीएम) के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। साथ ही महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जयविलास पैलेस देखने भी जायेंगीं। ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्रिपल आईटीएम के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरपर्सन श्री दीपक घैसास एवं ट्रिपल आईटीएम के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह उपस्थित रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु 13 जुलाई को प्रात: 11.35 बजे वायु मार्ग द्वारा एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा पहुँचेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु यहाँ से महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जयविलास पैलेस जायेंगीं। जयविलास पैलेस में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु महाराजा जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद म्यूजियम की लाइनेज गैलरी, मराठा गैलरी, इंडस्ट्रीयल गैलरी व प्रदर्शनी सहित दरबार हॉल इत्यादि का अवलोकन करेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु अपरान्ह 2.40 बजे गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ट्रिपल आईटीएम) पहुँचेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु यहाँ पहुँचने के बाद स्लम एरियाज (मलिन बस्तियों) के 10 बच्चों को ट्रिपल आईटीएम के स्टूडेंट ज्ञान मूमेंट के तहत पुस्तकें भेंट करेंगीं। इसी कड़ी में ट्रिपल आईटीएम के बॉयज हॉस्टल की आधारशिला भी रखेंगी।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ट्रिपल आईटीएम के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। वे परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व चेयरमेन पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से विभूषित करेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु इसके पश्चात सायं 5 बजे एयर फोर्स स्टेशन से विमान द्वारा ग्वालियर से जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।

सात विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल एवं 283 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियाँ

ट्रिपल आईटीएम के चौथे दीक्षांत समारोह में सात विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान किए जायेंगे। साथ ही 283 विद्यार्थियों को बीटेक, एमटेक एवं मैनेजमेंट की उपाधियाँ प्रदान की जायेंगी।