पुलिस थानेदारों के तबादले

रायपुर

उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार थाना प्रभारी सिविल लाइन अर्चना धुरंधर को राजेंद्र नगर, दीपक पासवाल पंडरी को विधानसभा, कुमार गौरव साहू डीडी नगर को खम्हारडीह, सत्येंद्र श्याम गोबरा नवापारा को राखी में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार, व सुशीलचंद्र कर्ष रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात को नवीन पदस्थापना की गई है। इसके साथ रायपुर जिले में पदस्थ 9 थानेदारों को जिला से बाहर पदस्थापना दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक शिवनाराण सिंह रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना प्रभारी आरंग, फैजल होदाशाह तेलीबांधा, मुकेश शर्मा तिल्दा-नेवरा, विजय सिंह सिविल लाइन, जितेंद्र ताम्रकार पंडरी, जितेंद्र ऐसैया आजाद चौक, अविनाश सिंह डीडी नगर, सुधांशु बघेल पुरानी बस्ती, आशीष राजपूत गोबरा नवापारा, सुनील कुमार यातायात, शैलेंद्र ठाकुर यातायात, अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी सिविल लाइन से राजेंद्र नगर, दीपक पासवाल थाना प्रभारी पंडरी को विधानसभा, कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डीडी नगर को खम्हारडीह तथा सत्येंद्र श्याम को थाना प्रभारी गोबरा-नवापारा से थाना प्रभारी राखी तथा सुशील चंद्र कर्ष रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात में नवीन पदस्थापना की गई है।

इसके अलावा योगिता बाली खापर्डे जिला रायपुर से बलौदाबाजार, कमला पुसाम कोण्डागांव, नितेश ठाकुर महासमुंद, कृष्णचंद सिदार बिलासपुर, विजय कुमार यादव दुर्ग, उमेंद्र टंडन दुर्ग, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल बालोद, मुकेश सिंह बालोद तथा विशाल कुजुर को कोरिया में नवीन पदस्थापना दी गई है।