भोपाल
दमोह जिले की बटियागढ़ तहसील में जमीन की कमी के चलते वेपन ट्रेनिंग सेंटर शुरू नहीं हो पा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार अनुमति दी है। विधायक रामबाई के सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्रली गोविंद राजपूत ने यह जानकारी दी। रामबाई ने पूछा था कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को मध्यप्रदेश शासन द्वारा बटियागढ़ जिला दमोह में बारह सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है।
जिसमें वेपन ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ किए जाने की योजना है। उन्होंने यह भी पूछा था कि वर्ष 2017 में भूमि आवंटन के बाद आज तक इस पर कोई विशेष कार्य न होने के संबंध में आईटीबीपी से क्या संवाद किया है। यह स्कूल कब तक प्रारंभ हो जाएगा। जवाब में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बटियागढ़ में 654.38 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई गई है।
आईटीबीपी ने उपलब्ध भूमि बहुत कम होने से 3 गुणा 4 किलोमीटर क्षेत्र की जरुरत बताई है। पूर्व मेें आवंटित जमीन के अतिरिक्त चाही गई भूमि उपलब्ध नहीं है। बटियागढ़ में दो अदद 120 मेन बैरिक के निर्माण और आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राशि एवं स्वीकृति प्रदान की गई है।