सुहागिन महिलाएं का मुख्य पर्व हरियाली तीज जाने कब है, देखे तारीख और शुभ मुहूर्त

अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का पर्व मनाती है. हर साल सावन मास (Sawan 2023) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) का महापर्व मनाया जाता है. इस दिन पति के दीर्घायु के लिए महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और देवाधिदेव महादेव के परिवार की पूजा अर्चना करती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये दिन भगवान शंकर और माता पार्वती के पुनर्मिलन का दिन है.

 इस बार हरियाली तीज का महापर्व 19 अगस्त 2023 शनिवार के दिन मनाया जाएगा. सावन के पवित्र महीने में पढ़ने वाला पर्व महिलाओं को धन,वैभव के साथ सुख और समृद्धि  देने वाला होता है.

व्रत का समय
सनातन पंचाग के अनुसान,सावन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होगा.जो अगले दिन यानी 19 अगस्त 2023 को रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा.ऐसे में 19 अगस्त को उदया तिथि में तृतीया तिथि मिलेगी लिहाजा 19 अगस्त को ही हरियाली तीज मनाया जाएगा और इस दिन पूजा,आराधना और व्रत होगा.

ये मुहूर्त है बेहद शुभ
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि हरियाली तीज के लिए सुबह 7 बजकर 47 मिनट से 9 बजकर 22 मिनट तक महिलाएं पूजन कर सकती है. इसके अलावा शाम के वक्त 6 बजकर 52 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट का समय भी पूजन के लिए बेहद शुभ है.इस दिन पूजा के दौरान भगवान शंकर और पार्वती को श्रृंगार का समान,फल,मिठाई,पुष्प जरूर अर्पण करना चाहिए.