विश्व फोटोग्राफी दिवस के लिए अध्यक्ष नियुक्त

भोपाल
स्थानीय यादव गार्डन मे  विदिशा के फोटोग्राफर संघ एवं छायाकार कल्याण समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 19 अगस्त को होने वाले विश्व फोटोग्राफर दिवस के लिए संघ के संरक्षक श्री आरके वासुदेव , बद्री साहू एवम संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश बैरागी की अनुशंसा पर आयोजन समिति का अध्यक्ष सत्यम विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया. विश्व फोटोग्राफी दिवस का शुभारंभ वृक्षारोपण से किया जाएगा एवं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जाएगी. आज की बैठक में विशेष रूप से बद्री साहू आरके वासूदेव,अध्यक्ष महेश्वरी बैरागी,. सौदान सिंह (महामंत्री) , प्रशांत नेमा (कोषाध्यक्ष), मुकेश राय (सचिव), युवराज बैरागी (उपाध्यक्ष), राकेश शर्मा, हरिओम भट्ट  (संगठन मंत्री),दिनेश राठौर, मुकेश सोनी, निखिल तिवारी ,शुभम शिल्पकार, मयंक सराठे ,अनुज आर्य, अजय मालवीय ,शुभम मालवीय , ओपी नामदेव, पंकज दुबे, सार्थक जैन, बलराम गैलेक्सी ,गौरव भैया, सलीम भाई ,अभिषेक कुशवाह, मनोज जैन, प्रमोद शर्मा, नितेश शर्मा ,जगदीश जाट, अभिनव श्रीवास्तव एवं समस्त फोटोग्राफर उपस्थित थे । कार्यक्रम के उपरांत वन भोज का आयोजन भी किया गया. उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष प्रशांत ने दी।