मुंबई
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' का पहला गाना तुम्हें कितना प्यार करते रिलीज हो गया है। वीडियो में जान्हवी और वरुण की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है वहीं, मिथुन ने इसे कंपोज किया है।वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दोनों की केमिस्ट्री बहुत बढियां हैं'। एक यूजर ने यूट्यूब पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अरिजीत सिंह सिर्फ एक कलाकार नहीं हैं, वह अरबों लोगों की भावनाएं हैं'। तो वहीं तीसरे ने लिखा, 'बवाल है'। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज हो चुका है। बवाल में दोनों पति-पत्नी को रोल निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है। ये रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।