गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तबीयत बिगड़ी, फरीदकोट मेडिकल कॉलेज स्पेशल वार्ड में चल रहा इलाज

पंजाब
पंजाब की बठिंंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार देर रात बठिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लॉरेंस बिश्नोई के वकीलों ने उसके पेट में इंफेक्शन होने की बात बताई हैं। वकीलोंं का दावा है कि बिश्नोई को बुखार भी है।

वकीलों के मुताबिक, 4 जुलाई से लॉरेंस बिश्नोई सावन के उपवास पर था। इस दौरान उसे पीलिया की शिकायत हुई, जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई और रात में उसे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा। जेल से अस्पताल ले जाने तक पूरे रास्त में पुलिस का कड़ा पहरा था। अभी स्पेशल वार्ड में उसे डॉक्टरों को निगरानी में रखा गया है।