सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई, जोगी कांग्रेस नेता समेत 20 खाईवाल गिरफ्तार

रायपुर
 महादेव सट्टा ऐप पर रायपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से 20 खाईवालों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में डोंगरगढ़ से जोगी कांग्रेस का नेता नवीन अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नेता नवीन अग्रवाल पर करोड़ों के लेनदेन में संलिप्ता का आरोप है। वहीं, बताया जा रहा है की आज रायपुर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बतया जा रहा है कि महादेव एक्ट के तहत लंबे समय से आरोपी नवीन अग्रवाल के द्वारा सट्टा का काम किया जा रहा था। इसी के तहत पुलिस ने पूरी छानबीन करते हुए महादेव ऐप के जरिए सट्टा का काम कर रहे जोगी कांग्रेस नेता को देर रात गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर ले गई है।