घटिया निर्माण कर डकारे लाखों रुपए

पिपरई

तहसील की ग्राम पंचायत गरेंठी मे पशु हॉस्पिटल संस्था पंचायत भवन के एक कमरे में चल रही है जबकि 4 साल पूर्व वेटरनरी पशु अस्पताल की बिल्डिंग निर्माण के लिए दस लाख रुपए स्वीकृत हुआ था और  ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण के चलते  भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया वेटरनरी हॉस्पिटल की हालत 3 साल में अपने आप गिर रही है हालत बयां कर रही है वह अपने आप चारों तरफ से  गिरने को मजबूर है ऐसे में ठेकेदार से कई बार बात की गई तो जवाब मिला की मैं उसकी मरम्मत कराता हूं लेकिन 2  साल बीत जाने के बाद भी उसकी अभी तक कोई देखरेख नहीं की गई ऐसा माना जा रहा है कि सरकार का खजाना इसी तरह खाली करने में लगे हुए हैं

ठेकेदार दलालों की जेब गर्म हो रही है जबकि गरेठी पशु अस्पताल संस्था के अंतर्गत 25 से 30 गांव आते हैं संस्था का सही निर्माण ना होने के चलते सभी ग्रामीण जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पंचायत भवन के एक कमरे में लगने के लिए मजबूर दूसरी तरफ सरकार का पैसा आंखें बंद कर ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत घटिया निर्माण कर भ्रष्टाचार  किया गया। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार एवं सरकार के अधिकारी आगे की कार्रवाई क्या करते हैं । ऐसे घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है शासन को तत्काल प्रभाव से इसकी जांच करना चाहिए और दोषियों को सजा देना चाहिए।