सोमवार को शाही सवारी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी, आज रविवार को लगे स्कूल…

उज्जैन

सावन के पहले सोमवार पर महाकाल की पहली शाही सवारी को देखते हुए उज्जैन में सोमवार को सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए हैं। इसी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि चूंकि सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा, इसलिए रविवार यानी आज स्कूल संचालित किए जाएं।

डीईओ का यह आदेश चर्चा का विषय बना है। डीईओ आनंद शर्मा द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि श्री महाकाल भगवान की श्रावण सोमवार की शाही सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 10 जुलाई सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है। इसके एवज में 9 जुलाई रविवार को उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित रहेंगे।