मुंबई
जानीमानी अभिनेत्री गौहर खान ने 10 दिनों में 10 किलो वजन कम करने का राज बताया है।
गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने 10 मई को बेटे का वेलकम किया था। गौहर और जैद ने अपने बेटे का नाम ज़ेहान रखा है। गौहर खान इन दिनों अपने मदरहुड को इंजॉय कर रहीं हैं। गौहर अपनी प्रेगनेंसी के दिनों में भी अपनी हेल्थ की पूरा ध्यान रखती थी और अब भी वह एक दम फिट नजर आती हैं।
गौहर ने बताया कि कैसे डिलीवरी के तुरंत बाद उन्होने अपना वजन कम किया। गौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया कि उन्होने ज़ेहान के जन्म के बाद 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया था।
गौहर खान ने बताया, मैंने सोचा था कि मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान वजन कम करने में थोड़ा टाइम लगेगा। बच्चे के वजन को एक तरफ रख दें, तो भी आपका 5-6 हफ्ते में कुछ किलो वजन कम हो जाता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरा वजन अचानक 10 किलो कैसे कम हो गया।मैं डिलीवरी के नेक्स्ट डे से ही अपने बच्चे के लिए खुद ही सब कुछ करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव थी। फिजिकल एक्टिवनेस, शायद थकान और बच्चे के लिए जो कुछ भी मुझे करना पड़ा, उससे वजन कम हुआ।
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की शादी के आठ साल पूरे
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के आठ साल पूरे हो गये हैं। जुलाई को शाहिद-मीरा की शादी को 8 साल हो गये।अपनी 8वीं सालगिरह को शाहिद-मीरा ने प्यार भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शाहिद अपनी पत्नी संग वेकेशन पर गए और वहां से अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीरा के अपने रोमांटिक वेकेशन से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लवबर्ड्स को लिप-लॉक करते देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए शाहिद ने मीरा को सालगिरह की शुभकामनाएं दी और कैप्शन में लिखा-सितारों से भरे आसमान में, मैंने तुम्हें अपना दिल दिया। आगे बढ़ो और मुझे तोड़ दो। तुम मेरे दिल में सिर्फ खुद को पाओगी (प्लीज मारना मत, क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा गाने का वर्जन बनाया है।) मेरी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई।
वहीं, मीरा राजपूत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पति संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और लिखा-"रोशनी तुम्हें घर ले जाएगी और तुम घर हो। हैप्पी 8 बेबी।इस तस्वीर में मीरा समंदर किनारे से पति शाहिद की गाल पर किस करती नजर आ रही हैं।