स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में जारी एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हो, मगर फील्डिंग में उन्होंने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 5 कैच पकड़ यह कारनामा किया। स्टीव स्मिथ इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दो बार बतौर आउट फील्डर 5 कैच करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जी हां, इससे पहले 13 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 कैच पकड़ चुके हैं, मगर किसी ने भी यह कारनामा दो बार नहीं किया था। वहीं एशेज सीरीज में स्मिथ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बतौर आउट फील्डर सबसे पहले 5 कैच पकड़ने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के विक रिचर्डसन ने 1936 में किया था। इसके बाद इस सूची में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया, मगर कोई दो बार ऐसा नहीं कर पाया।
 

बतौर आउट फील्डर एक पारी में 5 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

विक रिचर्डसन (AUS) बनाम SA 1936
यजुरविन्द्र सिंह (IND) बनाम ENG 1977
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (IND) बनाम PAK 1989
कृष्णम्माचारी श्रीकांत (IND) बनाम AUS 1992
स्टीफन फ्लेमिंग (NZ) बनाम ZIM 1997
ग्रीम स्मिथ (SA) बनाम AUS 2012
डैरेन सैमी (WI) बनाम IND 2013
डैरेन ब्रावो (WI) बनाम BAN 2014
अजिंक्य रहाणे (IND) बनाम SL 2015
जर्मेन ब्लैकवुड (WI) बनाम SL 2015
स्टीव स्मिथ (AUS) बनाम SA 2018
बेन स्टोक्स (ENG) बनाम SA 2020
लाहिरु थिरिमाने (SL) बनाम ENG 2021
स्टीव स्मिथ (AUS) बनाम ENG 2023
 

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 68 रनों से की थी। पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के चलते जो रूट समेत इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गया था, मगर एक छोर पर मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स खूंटा गाड़ चुके थे। स्टोक्स अंत तक लड़ते रहे और उन्होंने 108 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। स्टोक्स के बाद जैक क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 33 रन बनाए। वहीं पैट कमिंस ने पंजा खोलते हुए कुल 6 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड को 237 रनों पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया के पास 26 रनों की बढ़त थी। मैच का यह दूसरा ही दिन था ऐसे में कंगारुओं के पास इंग्लैंड पर दबाव बनाने का पूरा-पूरा मौका था। मगर बल्लेबाजों ने कप्तान को निराश किया। डेविड वॉर्नर जहां तीसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लाबुशेन 33 उस्मान ख्वाजा 43 और स्टीव स्मिथ 2 के निजी स्कोर पर अपने विकेट देकर पवेलियन लौटे। स्मिथ तो गैरजिम्मेदराना शॉट खेलकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बोर्ड पर लगा चुका है, उनके पास फिलहाल 142 रनों की बढ़त है।