सारा अली खान ने मुंबई की बारिश का उठाया लुत्फ

मुंबई

सारा अली खान हाल ही में मुंबई के बैंडस्टैंड पर नजर आईं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सारा अपनी दोस्त के साथ मुंबई के मौसम और बारिश का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों समंदर किनारे वॉक करते हुए एक- दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में सारा कैजुअल लुक में दिखाई दीं। वह काफी सिंपल लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ यलो एंड ब्लैक प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना हुआ है। इसी के साथ उन्होंने यलो प्रिंटेड स्लिंग बैग और स्लीपर पहनी हुई है। फिर वह अपनी दोस्त के साथ आॅटो में बैठकर निकल जाती हैं। सारा के सिंपल अंदाज को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- मुझे इनकी सादगी देखकर अच्छा लगा। दूसरे ने लिखा, कितनी डाउन टू अर्थ हैं सैफ अली खान की राजकुमारी'। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सबसे सरल और जमीन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस, प्यार और सम्मान'।