दूर-दराज क्षेत्र के रोगियों को आयुष क्योर ऐप से दिया जा रहा है यूनानी चिकित्सा का लाभ

भोपाल

प्रदेश में आयुष क्योर ऐप के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों के मरीजों को ख्याति प्राप्त यूनानी विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। ये यूनानी चिकित्सक हकीम सैयद जियाउल हसन शासकीय स्वशासी यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल से जुड़े हुए हैं।

ऐप के माध्यम से रोगियों को त्वचा रोग, महिला रोग, नाक, कान एवं गला रोग के अलावा सामान्य मेडिसिन का यूनानी विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। ऐप का फायदा उन बुजुर्गों को मिल रहा है, जो किसी कारणवश चिकित्सालय नहीं आ सकते हैं। विशेषज्ञों द्वारा दिया गया परामर्श डिजिटल‍प्रिस्क्रिपशन द्वारा लाभार्थी के मोबाइल में सुरक्षित रहता है।

आयुष विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि आयुष क्योर ऐप से जुड़े रोगियों को शासकीय औषधालयों से नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई जाए। यूनानी चिकित्सा पद्धति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान की एक ऐसी प्राचीन चिकित्स पद्धति है, जो करीब 2500 वर्ष पुरानी है। यह विधा यूनान से रोम और मिश्र होते हुए अरब एवं ईरान पहुँची है। इसके बाद भारत में भी इस विधा में अनेक अनुसंधान हुए हैं।

अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्य 10 से 12 जुलाई तक

शासकीय स्वशासी आयुष महाविद्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिये समूह पाँच अंतर्गत पैरामेडिकल की संयुक्त भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड भोपाल द्वारा ली गई थी। चयन सूची 6 जनवरी 2023 को जारी की गई। अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिये 10, 11 और 12 जुलाई 2023 की तारीख नियत की गई है। सत्यापन का कार्य शासकीय स्वशासी यूनानी महाविद्यालय मेनिट परिसर में प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पूर्व में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके हैं, उन्हें अभिलेख सत्यापन का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। आयुष विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों के अभिलेखों को सत्यापन नियुक्ति का आधार नहीं माना जायेगा। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। नियुक्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में अपने पदस्थापना स्थल पर उपस्थित नहीं होते हैं अथवा शेष पद रिक्तता की स्थिति में अभिलेख सत्यापन पश्चात पात्र अभ्यर्थियों का उनकी प्रतीक्षा मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति हेतु विचार किया जा सकेगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी संचालनालय आयुष डी विंग सतपुड़ा भवन भोपाल स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।