प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पांच अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे आम नागरिक

रायपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर आ रहे है। साइंस कालेज मैदान में होने वाली उनकी जनसभा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और उनके प्रवेश के लिए 5 अलग-अलग गेट बनाया है जहां से वे मोदी को सुनने के लिए प्रवेश कर सकते है।

पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाजपा नेताओं के साथ साइंस कॉलेज मैदान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई और पीएम मोदी की सुरक्षा में आइजी रैंक के एक, तीन डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी के साथ 1500 सुरक्षा बल के जवानों की वहां  ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही डाग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का तगड़ा सुरक्षा घेरा भी रहेगा। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सभा स्थल पर आम जनता का प्रवेश पांच अलग-अलग गेटों से होगा। वहीं वीवीआइपी, वीआइपी, मीडिया कर्मियों के लिए अलग से गेट बनाने के साथ बैठक व्यवस्था की गई है।