मैक कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रीमद् भागवत कथा 7 से 13 जुलाई तक

रायपुर

लव फॉर ह्मयुमैनिटी नींव संस्था द्वारा मैक कॉलेज ऑडिटोरियम समता कॉलेनी में 7 से 13 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा वाचन पंडित विजय शंकर मेहता करेंगे। ऑडिटोरियम से लगे परिसर में भागवत कथा का मूल पाठ होगा।

आयोजन समिति के प्रकाश माहेश्वरी, शिवनारायण मुंदड़ा, सुभाष राठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मूलपाठ प्रतिदिन प्रात: 6 से 12.30 बजे तक तथा कथा 7 दिनों तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगी। 7 जुलाई को श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व भव्य कलश शोभायात्रा श्री राधाकृष्ण मंदिर, समता कॉलोनी से सुबह 9 बजे निकाली जाएगी जो कॉलोनी के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए कथा स्थल में आकर संपन्न होगी। 7 दिनों तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता भागवत के अलग-अलग विषयों पर कथा का वाचन करेंगे।

7 जुलाई को माहात्म्य, आत्मदेव प्रसंग, महाभारत प्रसंग, 8 जुलाई – कपिल गीता, शिव-सती चरित्र, भरत चरित्र, 9 जुलाई – जड़ भरत कथा, अजामिल प्रसंग प्रहलाद, नृसिंह अवतार, 10 जुलाई – गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम कथा, श्री कृष्ण प्राकट्य उत्सव, 11 जुलाई – श्री कृष्ण बाललीला, मथुरा गमन, कंस वध, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह उत्सव, 12 जुलाई –  भगवान श्री कृष्ण के अन्य विवाह राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र तथा 13 जुलाईको उद्वाव गीता, भगवान का स्वाधाम गमन, परीक्षित मोक्ष पर  पंडित विजय शंकर मेहता कथा का वाचन करेंगे।

रायपुर ऑटीमीबाईल डीलर एलीसिएशन के सभी ऑटोमोबाईल डीलरशीप में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मेरा प्रबंधक में विषय पर मार्गदर्शन 08 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 12: बजे तक, जी.के. समूह के परिवार के सदस्यों के लिए हमारा परिवार और व्यवसाय विषय पर व्याख्यान 10 जुलाई सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक, शहर के योग संस्थाओं के सभी साधकों के लिए स्वयंप्रभा (शरीर से आत्मा की यात्रा) विषय पर व्याख्यान 11 जुलाई सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक, कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्केल टू स्किल विषय पर प्रेरक उद्बोधन 12 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक। पंडित विजय शंकर मेहता के हाथों छ.ग. बोर्ड कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में मेरिट में आये विद्यार्थियों सम्मानित होंगे।