मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चयनित तीर्थ यात्रियों को किट एवं यात्रा टिकट आईडी पत्रक किए वितरित

धार
 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत चयनित तीर्थ यात्रियों को शासन द्वारा प्रदत्त किट एवं यात्री टिकट आईडी पत्रक का वितरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षेत्र धार कार्यालय में समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि डॉ श्री शरद विजयवर्गीय द्वारा  चयनित यात्रियों को तुलसी की माला एवं श्रीफल  देकर सम्मानित करते हुए  तीर्थ यात्रियों को टिकट एवं कीट का वितरण किया जा कर सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेंद्र कटारे ,शाखा प्रभारी श्री राजेश सोनी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत चयनित तीर्थ यात्रियों में धार से 04 पीथमपुर से 05 सरदारपुर के 02 मनावर के 05 सीएमओ धार 06 सीएमओ बदनावर 07 सीईओ जनपद कुक्षी से 04 कुल 32 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है।

जों नियमित विमान सेवा के वायुयान इन्दौर एयरपोर्ट से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे इस हेतु सभी तीर्थ यात्रियों को दिनांक 07-07-2023   प्रातः 7 बजे लालबाग परिसर घोड़ा चौपाटी धार पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। सभी यात्रियों को लालबाग से सुबह 07 बजे बस द्वारा इन्दौर एयरपोर्ट लें जाया जाएगा इन्दौर से सभी यात्रियों को नियमित विमान सेवा के वायुयान  से तीर्थ यात्रा धार जिले के लिए प्रथम यात्रा इन्दौर से शिर्डी एयरपोर्ट तक होगी यात्रा दिनांक 08-07-2023 को वापस शिर्डी से इन्दौर आएगी।