मालवा-निमाड़ में एक वर्ष में बिजली के लिए दी 8792 करोड़ की सब्सिडी

औसत 47 लाख उपभोक्ताओं को मिला वर्षभर लाभ

भोपाल

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पात्र बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। एक वर्ष के दौरान औसत 47 लाख उपभोक्ताओं को 8792 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है। जारी वित्तीय वर्ष में यह सब्सिडी की राशि करीब 9200 करोड़ रूपये की प्रस्तावित है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इंदौर जिले में लगभग साढ़े छः लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दिया गया है। कंपनी क्षेत्र में कुल 47 लाख 49 हजार उपभोक्ताओं को औसतन वर्ष भर सब्सिडी का लाभ दिया गया है। कंपनी स्तर पर गृह ज्योति योजना में औसत 33 लाख 21 हजार उपभोक्ताओं को 1699 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह अजा, अजजा वर्ग के पात्र 4 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली दी गई, जिस पर 2463 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई।

इसी तरह किसान ज्योति योजना में 9 लाख 46 हजार किसानों को 4357 करोड़ की, 10 एचपी से उपर की मोटर वाले 9865 किसानों को 144 करोड़ की, उच्च दाब कनेक्शन से संबद्ध 37 उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 102 करोड़ की सब्सिडी प्रदेश शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई। पावर लूम इकाइयों के 4733 संचालकों को 23 करोड़ की, ग्राम पंचायत, नगर परिषदों को स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए 1316 कनेक्शनों पर 2 करोड़ 30 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है। शासन आम लोगों के जीवन को सरल बनाने, बिल का भार कम करने एवं जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा रहा है। कंपनी क्षेत्र में मुख्यालय, रीजन, जिले स्तर पर प्रत्येक पात्र को सब्सिडी उपलब्ध कराने की सतत समीक्षा की जाती है। सब्सिडी मिलने का फीडबेक भी लिया जाता है।