खजुराहो में पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही, 81 लीटर की जप्ती

खजुराहो

 पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त हुई 81 लीटर कीमती ₹54000 रुपए की अंग्रेजी शराब पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज  ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल के मार्गदर्शन में दिनांक 04/07/2023 को उपनिरीक्षक संदीप खरे थाना प्रभारी खजुराहो द्वारा आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कस्बा खजुराहो में रेडिसन होटल के पास आरोपी के किराए के बंद ढाबा से 9 पेटी अंग्रेजी गोवा कंपनी की अवैध शराब कुल 81 लीटर कीमती ₹54000  रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना खजुराहो में अपराध क्रमांक 193/ 2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया माननीय न्यायालय राजनगर पेश.

                इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक संदीप खरे थाना प्रभारी खजुराहो, सहा उपनिरीक्षक खीस्टोफर टोप्पो, सहायक उपनिरीक्षक पीएस मरावी, आरक्षक 201 रामशंकर, आरक्षक 830 जयराम, आरक्षक 1361 मनीष दुबे, महिला आरक्षक 1346 प्रज्ञा शुक्ला  की महत्वपूर्ण भूमिका रही.