सेंसेक्स-निफ्टी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, नए शिखर पर शेयर बाजार

नई दिल्ली
सावन के पहले दिन शेयर बाजार की हरियाली शुरुआत हुई है। आज भी बाजार की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ रही। घरेलू शेयर बाजार ने लगातार पांचवें दिन भी इतिहास रचा है। सेंसेक्स पहली बार 65500 के पार खुला है। वहीं,  निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 19406 के रिकॉर्ड स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स का पिछला ऑल टाइम हाई 65,300.35 और निफ्टी 19,345.10 था, जो 3 जुलाई को बना था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 374.18  अंकों की छलांग के साथ 65,579.23  के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ 19408 के स्तर पर।

सोमवार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 486 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 65,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 486.49 अंक की बढ़त के साथ  उच्चतम स्तर 65,205.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 581.79 अंक उछलकर रिकॉर्ड 65,300.35 अंक तक चला गया था। निफ्टी भी 133.50 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,322.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 156.05 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 19,345.10 अंक तक चला गया था। यह लगातार तीसरा दिन है जब दोनों मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं।

इन पांच कारणों से बाजार में तेजी का तूफान

1. भारत की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी बने रहने का अनुमान
2. मार्च तिमाही में जीडीपी, महंगाई और जीएसटी के बेहतर आंकड़े

3. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र मजबूत हुआ
4. विदेशी निवेशकों ने नौ महीनों में रिकॉर्ड पैसा लगाया

5. बाजार की मिड और स्मॉलकैप की कंपनियों में निवेश बढ़ा
6. अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याद दरों को स्थिर रखा