सावन मास में रेलवे स्टेशन पर नॉनवेज खाना रहेगा प्रतिबंधित

भागलपुर

सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन नॉनवेज खाना परोसने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दौरान सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा. भागलपुर फूड सर्विस स्टॉल के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि सावन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि खाने में लहसुन और प्याज ने हो.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) सावन में फलों का भी इंतजाम करेगा. बता दें कि सावन का महीना 31 अगस्त को खत्म होगा जिसमें आठ सोमवार होंगे. ऐसे में सावन के व्रत के दौरान खान-पान को लेकर यात्रियों को परेशानी ना हो, आईआरसीटीसी इसका विशेष ध्यान रख रहा है.

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सात्विक भोजन परोसने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. तीन जुलाई की रात से ही भागलपुर फूड प्लाजा में नॉनवेज मिलना बंद हो जाएगा और मेन्यू में सात्विक भोजन मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर आईआरसीटीसी के शाकाहारी भोजन में पनीर, सब्जी, चावल, दाल, रोटी और सलाद शामिल होगी.

बता दें कि हिंदू कैलेंडर में सावन को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. इस दौरान भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा की जाती है. सावन के सोमवार में विशेष पूजा-पाठ और व्रत से भक्तों की मुराद पूरी होती है.