राजगढ़ में हादसा खड़े डंपर में घुसी कार एक की मौत

 राजगढ़

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ चौकी के पास सोमवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय महाराज की मौत हो गई व उनका शिष्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।

नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि, शाहपुरा जिला श्योपुर से गुरुपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में अपने चार-पांच अनुयायियों के साथ वेगनार कार से मंडीदीप जा रहे आवेश प्रकाशानंद महाराज की कार सोमवार सुबह करीब छह से सात बजे के बीच नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ चौकी के सामीप खड़े हुए डंपर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार महाराज की मौत हो गई व उनका एक शिष्य विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार किया जा रहा है।

शहडोल में यात्री बस पलटी
बुढ़ार से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 18 पी 6987 सोमवार सुबह बुढ़ार से शहडोल की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान लालपुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे एक बने एक कच्चे मकान में घुस गयी। हालांकि मकान में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। लेकिन बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस दो बार सड़क पर पलटते हुए घर में जा घुसी।