रीना रॉय ने बताया कैसे वो राजेश खन्ना की फिल्में देखने के लिए छोड़ दिया करती थीं अपनी क्लासेस

मुंबई

इस रविवार हंसी के हंगामे के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'द कपिल शर्मा शो' अपने दर्शकों के लिए मजेदार गैग्स और बॉलीवुड की मसालेदार गपशप के साथ एक रोमांचक एपिसोड लेकर आ रहा है। इस शाम को यादगार बनाएंगी दो अप्रतिम सुंदरियां – मौसमी चटर्जी और रीना रॉय जो बॉलीवुड के सुनहरे दौर की कुछ दिलचस्प कहानियां साझा करेंगी।

सदाबहार अभिनेत्री बताती हैं, बचपन में मैं राजेश खन्ना की फिल्में बहुत पसंद करती थी और मेरे लगाव की इंतेहा यह थी कि इसके चलते मैंने कुछ नासमझी वाले कदम भी उठाए। मैं स्कूल जाने के बजाय उनकी एक झलक पाने की आस में अपने दोस्तों के साथ उनके घर के बाहर खड़ी रहती थी। उनसे मेरा लगाव इस कदर बढ़ गया कि मैं अपनी बहन के पिग्गी बैंक के साथ-साथ अपनी खुद की पॉकेट मनी उनकी फिल्में देखने में लगा देती थी। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और आखिर मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई और मुझे उनसे मिलने और उनके साथ काम करने का बेमिसाल अवसर मिला। हमारी गहरी से गहरी ख्वाहिशें पूरी करने का जिÞंदगी का अपना एक निराला अंदाज है।