रितेश पांडेय की फिल्म तू तू मैं मैं का ट्रेलर रिलीज

मुंबई
 जियो स्टूडियोज प्रस्तुत अभिनेता रितेश पांडेय की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर जियो स्टूडियोज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है।

रितेश पांडेय ने कहा कि फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ अमेजिंग फिल्म है। यह हमारी भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो फुल एंटरटेनमेंट देने वाली है। फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी, तो मुझे लगता है कि हर कोई अपने परिवार दोस्तों के साथ हमारी इस फिल्म को जरूर देखें। आपको भी भोजपुरी फिल्मों पर गर्व होगा और यकीन मनाइए इसके बाद भोजपुरी फिल्म के बारे में बनी भ्रांति टूटेगी। अपनी भाषा में अपने मनोरंजन को प्रोत्साहित करें। यही अपील है।

जियो स्टूडियोज प्रस्तुत और मैडज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ में रितेश पांडेय,विक्रांत सिंह राजपूत, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैश, के के गोस्वामी, महेश आचार्य और देव सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ की निर्माता ज्योति देशपांडे, अविनाश रोहरा, समीर आफताब और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडरी हैं। कैमरामैन वासु, म्यूजिक छोटे बाबा, लिरिक्स अरबिंद तिवारी एवं सुमित सिंह चंद्रवंशी की है। लेखक इंद्रजीत कुमार हैं। एडिटर गुरजेंट सिंह हैं। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं। यह फिल्म 15 जुलाई को जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होगी।

अनिल कपूर ने 'द नाइट मैनेजर 2' में दिखाया शानदार अभिनय

नयी दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी मनोरंजन वेब-सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन में शानदार अभिनय दिखाया है।

वेब-सीरीज में अनिल ने अपने दमदार किरदार की बदौलत फिर से प्रशंसकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा कर लिया है। सीरीज के शुरुआत में ही उनकी मौजूदगी जादुई प्रतीत हो रही है।

अनिल कपूर ने वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जहां 'द नाइट मैनेजर' के पहले सीज़न ने कपूर की अपार प्रतिभा को प्रदर्शित किया, वहीं दूसरे सीज़न में वह शो के सच्चे स्टार के रूप में मजबूती से उभरकर सामने आए।

सीजन 2 का टीजर देखने के बाद, आलोचकों और प्रशंसकों दोनों ने मिलकर उनके प्रदर्शन को अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय बताया है।

'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' में अपनी बेहतरीन कलाकारी से अनिल कपूर ने मनोरंजन की दुनिया पर फिर से एक अमिट छाप छोड़ते हुए, भारतीय सिनेमा के एक सच्चे दिग्गज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस फिल्म के माध्यम से उनको दर्शकों की ओर से मिल रहीं प्रतिक्रियाएं अभूतपूर्व हैं। प्रशंसक अनिल कपूर की स्क्रीन पर कमान संभालने की क्षमता के लिए प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं।