श्री सत्यनारायण मंदिर द्वारा पावन पुरुषोत्तम मास में 15 दिवसीय भव्य आयोजन

राजनांदगांव

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति सनातन संस्कृति के अनुसार विभिन्न त्योहारों को सार्वजनिक रूप से बड़ी श्रद्धा एवम भक्ति के साथ धूमधाम से मनाती आ रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व , अन्नकूट , शरद पूर्णिमा , रंगोत्सव , श्रावण मास पूजन के साथ ही प्रत्येक तीसरे वर्ष आने वाले पावन पुरुषोत्तम मास में विभिन्न धार्मिक महोत्सव का आयोजन कर हिंदू संस्कृति को जीवंतता प्रदान करती है। मंदिर समिति द्वारा आयोजित सभी महोत्सव हिंदू संस्कृति के अनुसार गरिमामय संपन्न होते है , जिसकी प्रतीक्षा संस्कारधानी नगरी के प्रत्येक नागरिक को रहती है। इस वर्ष पावन सावन पुरुषोत्तम मास 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। धर्म ग्रंथो एवम हिंदू संस्कृति में मान्यता है कि पुरुषोत्तम मास में किए गए दान , धर्म , पूजा , भजन इत्यादि का सौ गुना फल प्राप्त होता है। वर्ष 2015 से मंदिर समिति पावन पुरुषोत्तम मास में 15 दिवसीय धार्मिक महोत्सव आयोजित करती आ रही है।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया , सचिव सुरेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल , मंदिर प्रभारी राजेश शर्मा , पवन लोहिया , श्याम खंडेलवाल , लक्ष्मण लोहिया , भवन व्यवस्थापक संतोष सिंघल एवम नीतीश अग्रवाल , सहसचिव रामावतार जोशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुरुषोत्तम मास में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु चर्चा करने नगर की विभिन्न महिला मंडल के सदस्यो की महत्वपूर्ण बैठक श्री सत्यनारायण धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पूरे 15 दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर मंथन हुआ।

जिसके अनुसार पुरुषोत्तम मास सावन शुक्ल प्रतिपदा 18 जुलाई को बाबा सेवक मंडल के भक्तो द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ, दूज 19 जुलाई की रामदेव भक्त हार्दिक व्यास द्वारा श्री रामदेव जी का जम्मा, तीज 20 जुलाई महासर वाली मातारानी का पाठ , चौथ 21 जुलाई रानीसती दादीजी का मंगल पाठ, द्वितीय चौथ 22 जुलाई श्री हनुमान श्याम सखी मंडल द्वारा भजन, पंचमी 23 जुलाई श्रद्धा महिला मंडल अंबागढ़ चौकी की बहनों द्वारा भजन, छठ 24 जुलाई साकंबरी माताजी का मंगल पाठ, सप्तमी 25 जुलाई श्री राधाकृष्ण महिला मंडल का भजन, अष्टमी 26 जुलाई श्री कृष्ण जन्मोत्सव भजन ( बाहर के गायको द्वारा ), नवमी 27 जुलाई मां जीण भवानी मंगल पाठ, दशमी 28 जुलाई श्याम सेवक निखिल – श्याम द्वारा राधाजी का ब्यावला , एकादशी 29 जुलाई श्याम दीवानी राधिका शर्मा का भजनोत्सव, द्वादशी – त्रयोदशी 30 जुलाई डोंगरगढ़ के मयूर बिंदल का भजन, चतुर्दशी 31 जुलाई को गायत्री परिवार द्वारा दीपोत्सव एवम पूर्णिमा 01 अगस्त को श्री सत्यनारायण कथा के साथ महोत्सव की पूणार्हुति होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से भावना अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, दीपा शर्मा, अनुराधा लोहिया, मंजू खोखरिया, रंजना शर्मा, सरला खंडेलवाल, भगवती खंडेलवाल, संगीता महोबिया, रचना मेनन, मधु खंडेलवाल, माया शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु महिलाए उपस्थित हुई। सभी ने महोत्सव को धूमधाम से संपन्न करने सहयोग करने की स्वीकृति प्रदान की।