चार घंटे बाद खुला बदरीनाथ राजमार्ग, वाहनों की आवाजाही सुचारू

गोपेश्वर
 बदरीनाथ राजमार्ग शनिवार की सुबह छह बजे के आसपास पहाड़ी से मलवा और भारी बोल्डर आने से अवरूद्ध हो गया था। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दस बजे के आसपास खोल दिया गया।

सुबह बदरीनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्री कुछ समय फंसे रहे। चार घंटे के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई।

शनिवार की सुबह छिनका में एक बार फिर से हाइवे अवरूद्ध हो गया था। इससे पहले गुरूवार को भी यहां पर हाइवे पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया था। शुक्रवार की सुबह इस खोला गया। शनिवार को एक बार फिर से यहां पर पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलवा आने से हाइवे अवरूद्ध हो गया था। जिसे राजमार्ग विभाग की ओर से खोल दिया गया है। पुलिस के वर्चुअल थाना से मिली जानकारी के अनुसार छिनका में अवरूद्ध हाइवे को खोल दिया गया है और वाहनों की आवाजाही सुचारू करा दी गई है।