
08
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में 114 पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है जिसके लिए 14 दिसंबर से आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते है। 14 फरवरी को प्री की परीक्षा होगी इसके बाद 18 से 21 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि विभिन्न विभागों में 114 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 14 दिसंबर से केवल आॅनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई है। मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आॅनलाइन आवेदन पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन में जाकर भरे जा सकते है। 14 फरवरी 2021 को प्री की परीक्षाएं दो शिफ्ट में सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक होंगी। मुख्य परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून को आयोजित की जाएगी।