देश
यूपी को 7477 करोड़ की सौगात, सड़कें ठीक होंगी तो नए रोजगार आएंगे: नितिन गडकरी

गोरखपुर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कें ठीक होंगी तो नए उद्योग लगेंगे और रोजगार आएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क निर्माण की परियोजनाएं चला रहे हैं। ये सभी परियोजनाएं तय समय में पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्टेशन और कम्युनिकेशन के विकास से यूपी विकसित होगा।
श्री गडकरी ने यह बातें गुरुवार की शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी में 7477 की परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में ऑनलाइन संबोधन के दौरान कहीं।
दिल्ली से आनलाइन जुड़े श्री गडकरी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जान केनेडी कहते थे कि अमेरिका धनवान है इसलिए रास्ते अच्छे हैं ऐसा नहीं है, बल्कि रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है। यही मंत्र उन्होंने यूपी को भी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रास्ते अच्छे होंगे तो उद्योग आएंगे। खेती को फायदा होगा और नए रोजगार का निर्माण होगा जिससे उत्तर प्रदेश सुखी एवं सम्पन्न राज्य बनेगा।
उन्होंने कहा कि वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोटेशन और कम्युनिकेशन ठीक प्रकार से विकसित होगा तो उत्तर प्रदेश का विकास होगा। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम में 504.32 किलोमीटर लम्बाई की 7476.57 करोड़ लागत की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ। मंच पर सीएम योगी के साथ सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, संगीता यादव, फतेह बहादुर सिंह मौजूद रहे।
गंगा किनारे शहरों से सी प्लेन चलवाएं
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम योगी को सलाह दी कि उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे बसे प्रयागराज, वाराणसी आदि शहरों के लिए सी प्लेन की शुरुआत करें। इसमें निश्चित रूप से पूरा सहयोग करेंगे। मेरा सपना है कि वाराणसी से पानी के जरिए दिल्ली-मुम्बई की आवाजाही शुरू हो।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
कानपुर जनपद के अंतर्गत लेवल क्रासिंग संख्या 79डी पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य 790 मीटर 50.74 करोड़
राष्ट्रीय राजमार्ग 235 का मेरठ से बुलंदशहर तक फोरलेन चौड़ीकरण 61.19 किमी 240.91 करोड़
महोबा एवं बांदा जनपद के अंतर्गत कबरई से बांदा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 37 किमी। 215.16 करोड़
गोरखपुर में कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास 17.66 किमी 866 करोड़
सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी से कटाया चौक खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 35 किमी 209.10 करोड़
प्रतापगढ़ से प्रयागराज बायपास खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 96 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 34.70 किमी 599.35 करोड़
बहराइच से श्रावस्ती खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 61.90 किमी 388.83 करोड़
चित्रकूट व प्रयागराज जनपद अंतर्गत मऊ से जसरा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण व उन्नयन का कार्य 53.55 किमी 599.35 करोड़
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर सिकरीगंज एवं गोला के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 9 किमी 37.52 करोड़
कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 19 किमी 69.67 करोड़
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75ई के मध्य प्रदेश बार्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा तक सुदृढ़ीकरण का कार्य एवं इसी मार्ग पर एक अन्य कार्य क्रमशः 65.21 किमी 57.50 करोड़ एवं 26.81 किमी 29.63 करोड़
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91ए के भरथना चौक, इटावा से कुदरकोट मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 40 किमी 262.37 करोड़
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 सी ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 18.40 किमी 39.37 करोड़
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135सी के रामपुर से भडेवरा मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 15 किमी 76.23 करोड़