इंदौर
इंदौर में और मिले 176 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 342 मौत

इंदौर
शहर में काेरोना वायरस संक्रमित 176 मरीज और मिले हैं। इस बीमारी से आज एक और मौत के बाद अब मरने वालों का कुल आंकड़ा 342 हो गया है।
देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 2893 सैंपल निगेटिव आए हैं जबकि रिपीट पॉजिटिव सैंपल 20 और खारिज सैंपल 7 थे।
आज 3096 सैंपल की जांच की गई। आज स्वस्थ होने पर 55 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 9590 हो गई है।