
रायगढ़
रायगढ़ जिले में शराब दुकानें दो घंटे और अधिक समय के लिए खुली रहेंगी। रायगढ़ जिले में संचालित विदेशी और देशी कुल 46 शराब दुकानें बुधवार से प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। जिला कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया। यह दुकाने पहले सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुल रही थी। जिसे बढ़ाकर अब प्रात: 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक ने भी इसकी पुष्टि की है।