
रायपुर
एम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ. करन पिपरे का कहना है कि उनके अस्पताल में रायपुर-दुर्ग संभाग ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश से आने वाले कोरोना सैम्पलों की जांच सुविधा उपलब्ध है। उनका कहना है कि उन्हें जांच को लेकर कहीं से कोई मनाही नहीं है। प्रदेश में कहीं से भी कोई कोरोना सैंपल आएगी तो उसकी जांच यहां पूरी प्राथमिकता के साथ होगी। उनके अस्पताल में जांच-इलाज को लेकर पूरा इंतजाम है।