भोपाल

CMHO डॉ. सुधीर डेहरिया का सीहोर तबादला

भोपाल
 मध्‍य प्रदेश के सीएमएचओ (CMHO) डॉ. सुधीर डेहरिया का शिवराज सरकार ने आखिरकार ट्रांसफर कर दिया. उन्हें सीहोर भेज दिया गया है. उनकी जगह डॉ. प्रभाकर तिवारी को भोपाल का नया सीएमएचओ नियुक्‍त किया गया है. इससे पहले 26 मार्च को भी डेहरिया के तबादले का आदेश जारी हुआ था, लेकिन बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया था. ये वही डॉ. डेहरिया हैं जिनकी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल तस्वीर वायरल हुई थी. भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ये बड़ा फेरबदल है.

10 दिन में दूसरी बार ट्रांसफर
इससे पहले 26 मार्च को भी डॉ. सुधीर डेहरिया का ट्रांसफर किया गया था. उस वक्त यह माना जा रहा था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर गलत जानकारी देने की वजह से उन पर कार्रवाई हुई है. मीडिया में जारी किए गए बयान में डॉ. डेहरिया ने कहा था कि कोरोना संक्रमित (Corona Infected) व्यक्ति से 6 घंटे संपर्क में रहने पर ही किसी दूसरे व्यक्ति को कोरोना हो सकता है. उन्होंने भोपाल के कोरोना संक्रमित मरीज़ पत्रकार के के सक्सेना के संबंध में ये प्रेस रिलीज जारी की थी.

मच गया था हड़कंप

डॉ. सुधीर डेहरिया की इस प्रेस रिलीज के बाद कोरोना से निपटने के तमाम उपायों के बीच हलचल मच गयी थी. एक बड़े वर्ग ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उसके बाद तत्काल प्रशासन ने उनका आर्थोपेडिक सर्जन जेपी अस्पताल के पद पर तबादला कर दिया था और उनकी जगह डॉक्टर सुधीर जैसानी को सीएमएचओ भोपाल बना दिया था. हालांकि, बाद में डेहरिया का तबादला निरस्त कर दिया गया था.

फोटो हुई थी वायरल
तबादला आदेश निरस्त होने के बाद डॉ. सुधीर डेहरिया वापस अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए थे. कोरोना के खिलाफ फाइट और भोपाल में बढ़ते संक्रमण के बीच वो काम में व्यस्त हो गए. यहां तक कि घर भी जाना मुश्किल हो गया. उसी दौरान उनकी एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गयी. इसमें अपनी सख्त ड्यूटी के बीच वो अपने परिवार से मिलने घर गए थे, लेकिन सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उन्होंने घर के गेट के बाहर बैठकर चाय पी. वहीं से अपनी पत्नी और बच्चों का हाल जाना और फिर ड्यूटी पर लौट गए थे. परिवार उन्हें गेट पर खड़ा दूर से देखता रहा.