
रायपुर
राजनीति के घोर विरोधी जब तारीफ करने लगे तो पहली आशंका सियासी नजर आती है लेकिन जनहित के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में राज्य में सुरक्षा को लेकर उठाये गए कदम की जमकर प्रशंसा की है। जोगी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक कोरोना वायरस को रोकने जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वह प्रशंसनीय है। जोगी ने आगे लिखा है कि सभी मॉल, सभी शराब दुकानों में भी रोक लगा देनी चाहिए। यह बहुत खतरनाक बीमारी है और इसको बिल्कुल ही फैलने नहीं देना है।